Wednesday 23 November 2016

कम्प्यूटर कार्यशाला

विद्याभारती मध्यभारत प्रांत की योजनानुसार सत्र 2016-17 की कम्प्यूटर(कार्यालय) कार्यशाला


संभाग स्तर पर आयोजित होगी। इस कार्यशाला में चयनित सूची अनुसार विद्यालय के कार्यालय प्रमुख/कम्प्यूटर आॅपरेटर
अपेक्षित है निम्न कार्यक्रमानुसार सम्बन्धित आचार्य/कम्प्यूटर प्रमुख को निर्धारित समयावधि में कम्प्यूटर कार्यशाला हेतु
कार्यमुक्त करें।
1. भोपाल संभाग - स्थान- स.वि.म. केशवनगर, विदिशा दिनांक 25,26,27 नवम्बर 2016
2. ग्वालियर संभाग - स्थान- सरस्वती विद्यापीठ, शिवपुरी दिनांक 02,03,04 दिसम्बर 2016
अपेक्षित -
1. भोपाल संभाग - राजगढ़ विभाग, भोपाल विभाग नर्मदापुरम विभाग
2. ग्वालियर संभाग- ग्वालियर जिला मुरैना विभागा शिवपुरी विभाग
कार्यशााला सम्बन्धी सूचनाऐं:-
1. अपेक्षित कम्प्यूटर आचार्य/कार्यालय प्रमुख को सम्बन्धित कार्यशााला में निर्धारित तिथि की पूर्वरात्रि 8ः00 बजे
 तक कार्यशाला स्थल पर पहुँचना है। आरक्षण पूर्व से कराकर आवें।
2. कार्यशाला स्थल से अन्तिम दिवस 5ः00 बजे पश्चात् प्रस्थान होगा।
3. कार्यशाला शुल्क प्रति आचार्य 500 रु. है जिसे नकद कार्यशाला स्थल पर जमा कराना है।
4. अपने साथ कार्यमुक्ति पत्र एवं 16/32 जी.बी. पेनड्राइव/हार्डडिस्क लेकर आना है।
5. कार्यालय कम्प्यूटर आॅनलाईन नवीन प्रयोग/साॅफ्टवेयर विवरण लेकर आना है।
6. आर्थिक अभिलेख/लेखा अभिलेख आदि अपडेट जानकारी लेकर आना है।
7. अपने साथ पेन/डायरी एवं दैनिक उपयोगी सामग्री साथ लेकर आवें।
8. मौसम अनुरुप ऊनी कपड़े, कम्बल, लोही, साथ लेकर आवें।
9. आचार्य वेश, विद्यालय वेश एवं शारीरिक वेश साथ लेकर आवें।
10.पूर्ण मनोयोग एवं सीखने की वृत्ति हमें प्रशिक्षण का आनन्द प्रदान करेगी।

No comments:

Post a Comment